ईशू सिंह

इटावा। शहरी क्षेत्र में शनिवार को सुबह ही र्चेंकग अभियान चलाया गया। इससे हड़कम्प मचा रहा। शनिवार को सुबह अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश के साथ ही एसडीओ लाइनपार गगन अग्निहोत्री तथा जेई सुनील कुमार की टीम ने लाइनपार में अशोकनगर क्षेत्र में जोरदार अभियान चलाया।

इस दौरान कई स्थानों पर मीटर बदले गए। बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। एसडीओ एके सिंह ने बताया कि देर शाम तक चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान करीब आधा सैकड़ा बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए गए हैं।

करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों में कटिया डालकर या फिर केबिल बाईपास कर चोरी होते हुए पकड़ी गई है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस टीम में सैफई एक्सईएन अनीश कुमार माथुर के अलावा अवर अभियंता संजय कौशल, टीजी टू राकेश कुमार शामिल रहे।

चेकिंग अभियान के दौरान पहुंचे दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के तकनीकी प्रबंध निदेशक बीएम शर्मा ने उपभोक्ताओं से कहा कि वह ब्याज से बचने के लिए ओटीएस योजना का लाभ उठाएं। इस योजना की अवधि 15 जुलाई तक निर्धारित है। इस दौरान उन्होंने चेकिंग अभियान में लगी टीम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।