इंद्र बहादुर सिंह 
बीकेटी/लखनऊ। भारत सरकार तथा प्रदेश निदेशालय की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को बीकेटी सीएचसी के द्वारा कराए गए फाइलेरिया अभियान जो 10 फरवरी से 27 फरवरी तक था जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के दिशानिर्देश में 7 दिन और बढ़ा दिया गया की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण मूल्यांकन कटवारा के कई गांव में किया गया।

अधीक्षक डॉक्टर जे पी सिंह ने बताया की सीएचसी बीकेटी के अंतर्गत आने वाले 90816 लोगो को फाइलेरिया के दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया था जो 85% तक अचीव कर लिया गया है ।भारत सरकार की टीम ने सीएचसी बीकेटी के सभी सी एच ओ जो सुपरवाइजर थे के कार्य की सराहना किया और जहा पे लोगो ने दावा खाने से मना किया था। उन्हे दावा खिलाया गया। साथ में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता श्रीवास्तव,बीएचडब्ल्यू अरविंद सिंह, एम आई मधुकुमार लाल आशा पुष्पा सिंह,संगिनी विद्या देवी,फाइलेरिया पर्यवेक्षक सी एच ओ लतिका मौजूद थे।