ब्यूरो चीफ विकास कुमार
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी/रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.04.2023 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा कुल 02 अभि0गण 1. विकास पुत्र रामकुमार निवासी वीरबाबू की बगिया कस्वा व थाना बिसौली जिला बदायूँ को एक अवैध चाकू समेत तथा 2. अमन पुत्र महेन्द्रपाल निवासी मौ0 वीरबाबू की बगिया कस्बा व थाना बिसौली जिला बदायूँ के कब्जे 01 अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 238/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 239/2023 धारा 3/25(1-b)a आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत थाना बिसौली पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्तियों 1. गौरव पुत्र राजकुमार, 2. सुग्रीव पुत्र मनोहर सिंह, 3. राम निवास पुत्र भगवान दास, 4. हरि भगवान पुत्र वीरपाल नि0गण ग्राम जर्रारा थाना बिसौली जनपद बदायूँ, 5. लज्जाराम पुत्र खेमकरन, 6. शिव कुमार पुत्र भीमसैन नि0गण ग्राम हत्सा थाना बिसौली जनपद बदायूँ तथा 7. विकास पुत्र रामकुमार निवासी वीरबाबू की बगिया कस्वा व थाना बिसौली जिला बदायूँ, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. इंद्रपाल पुत्र महावीर, 2. प्रिंस पुत्र खेम पाल नि0गण ग्राम पचौरी नंगला थाना कादरचौक बदायूं, 3. मोहनलाल पुत्र शेर सिंह तथा 4. श्यामपाल पुत्र अमर सिंह नि0गण ग्राम बहीदनगर थाना कादरचौक जनपद बदायूं, थाना उघैती पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. दिनेश पुत्र विजेंदर सिंह, 2. विनोद पाल पुत्र प्रेमपाल तथा

3. अशोक पुत्र प्रेमपाल निवासी गण ग्राम जरारा थाना उघैती जनपद बदायूं, थाना मुजरिया पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. दलवीर पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम समसपुर बल्लू, 2. चटकन पुत्र रेवाराम निवासी समसपुर बल्लू, 3. राहुल पुत्र धर्मपाल निवासी कोल्हाई थाना मुजरिया जनपद बदायूं, थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. ओमपाल पुत्र लेखराज 2. देव पाल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम खंजनपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा जितेंद्र पुत्र सोनपाल राजीव पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया l