महारानी अवन्ती बाई पुर्व माध्यमिक विधालय मंन्दिर पुरवा के शिक्षकों का अनोखा अंदाज

156

रामनगर ब्लाक से ब्लाक रिपोर्टर धर्मराज वर्मा की रिपोर्ट

महारानी अवन्ती बाई पुर्व माध्यमिक विधालय मंन्दिर पुरवा के शिक्षकों का अनोखा अंदाज उनके लक्ष्य को गर्मी भी नही रोक पा रही ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी घर घर जाकर कर रहे हैं बच्चों का मुल्यांकन

जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर के मजरा मंन्दिर पुरवा रामनगर के महारानी अवंती बाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का अनोखा अंदाज उनके लक्ष्य को भीषण गर्मी नही रोक पा रही ग्रीष्मकालीन अवकाश मे भी घर घर जाकर कर रहे बच्चों को मुल्यांकन करते लगातार नजर आ रहे हैं आप को बताते चले की इस विद्यालय में जब से नए प्रधानाचार्य विजय नारायण पाठक उर्फ (पंकज पाठक जी)एवं सहायक अध्यापक जैसे चंद्रिका सर संदीप जी व बलराम सर की नियुक्ति हुई हैं तब से विद्यालय अत्यंत प्रगति करते हुए कुछ ना कुछ विद्यार्थियों के सार्वभौमिक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नई नई गतिविधियां अपना कर अभि भावकों को प्रभावित कर रहे हैं वही पुराने वरिष्ठ शिक्षक यादव जगदीश सर स्वती मिश्रा एवं प्रिया देवी काफी उत्साहित होकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं

जिसमें आज कई दिनों से लगातार रामनगर और चहटा गांव में घर घर जाकर विद्यार्थियों से मिलकर स्कूल की छुट्टी के दिनों पर दिए गए गृह कार्य की जांच की जा रही है वही प्रधानाचार्य जी का कहना है कि बच्चों के पहले गुरू माता-पिता हैं उनका सहयोग बच्चों की शिक्षा विकास को प्रभावित करता है एक सफल अभिभावक के सहयोग के लिए आपको शिक्षकों के साथ निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है यदि कोई समस्या आती है तो आप रामनगर के मंदिर पुरवा में जाकर इस विद्यालय महारानी अवंती बाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक जी प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक सहयोगी गणों से विद्यालय पहुंचकर या संपर्क सूत्र के जरिए संपर्क कर सकते हैं