अमरोहा: भारतीय किसान यूनियन शंकर की मासिक पंचायत का हुआ आयोजन

120

श्री नआर्य चेतना न्यूज़ से पंकज कुमार ब्लॉक रिपोर्टर अमरोहा

श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ आपके द्वारा देश व प्रदेश के किसानों व आवाम के हित में लिए जाने वाले फैसले सराहनीय है परंतु धरातल पर स्थितियां विपरीत है जिनका निराकरण कराया जाना नितांत आवश्यक है संगठन आपसे निम्नलिखित समस्याओं का समाधान चाहता है देश के किसान को एक बार कर्ज मुक्त किया जाए यदि उद्योगपतियों का 11 लाख करोड़ रुपयों बटे खाते यानी माफ किए जा सकता है तो फिर किसानों का क्यों नहीं देश का किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड को उद्योगपतियों की तरह केवल ब्याज की धनराशि की जमा कर ही रिनुअल करा सकें सभी किसान क्रेडिट कार्ड में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को आवश्यक रूप से लागू किया जाए प्रदेश सरकार वर्तमान पेराई सत्र का हजारों करोड़ रुपए आवेश गन्ना मूल्य भुगतान 15% ब्याज की दर से तत्काल दिलाया जाए मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों को एम ए एस पी की गारंटी कानून लागू कर किसानों की सभी फसलों को m.s.p. पर खरीदने के लिए एक अलग बजट की व्यवस्था की जाए वेब शुगर मिल अमरोहा जो 12 दिसंबर 2012 से बंद है के सहित मायावती सरकार में बेची गई सभी मेल 21 चीनी मिलो को किसान हित में संचालित कराया जाए

साथ ही देश भर की चीनी मिल द्वारा उत्पादित एथेनॉल व बिजली के लाभांश मैं किसानों की हिस्सेदारी शामिल की जाए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना किसानों को संजीवनी साबित हुई है इसमें 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी बहुत सी गड़बड़ियां हैं प्रदेश में 30% किसान उक्त योजना से वंचित है सभी किसानों को सभी किससे उनके बैंक खाते में दिलवाई जाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को ₹6000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर 50000 प्रति वर्ष किया जाए प्रीति एक किसान के खेत को सिंचाई का पानी निशुल्क कराया जाए कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्रों ट्रैक्टर आदि से जीएसटी समाप्त की जाए विद्युत संशोधन एक्ट 2022 को वापस लिया जाए विद्युत विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार व्याप्त है

किसानों पर 138 बी मुकदमे कराए जा रहे हैं जो एक्ट के खिलाफ हैं किसान पर चार गुना एसेसमेंट ब शमन शुल्क पड़ता है इस को तत्काल समाप्त किया जाए घरेलू मीटर ज्यादातर खराब है तो ठीक नहीं हुए हैं बल्कि निजी नलकूप संयोजन पर मीटर लगाने शुरू कर दिए जो देश के राजसव विभाग की बर्बादी है इसे तत्काल रोका जाए विगत सरकारों के अपेक्षा आपके कार्य बहुत ही सराहनीय हैं परंतु प्रदेश भर में आवारा ब छुट्टा गोवंश पशुओं ने सड़कों पर दुर्घटनाएं में किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है इनका उचित प्रबंध किया जाए इसके लिए प्रदेश की सीमा नजीबाबाद से शुरू होकर जहां तक गंगा जी जाती है के दोनों तरफ कई हजार हेक्टेयर जमीन भू माफियाओं ने कब्जा रखी है को खाली कराकर छुट्टा पशुओं के आश्रम स्थल बनवाए जाएं अन्यथा यह समस्या सभी पर भारी पड़ेगी मनरेगा को किसानों के कृषि कार्य से जोड़ा जाए जिससे देश के किसान और मजदूर का भला हो एमडीएम ब फ्री खाद्यान्न योजना जरूरतमंद प्रदेश में ही लागू की जाए

आपकी सरकार द्वारा जीरो टालरेंस को बार-बार दोहराया जा रहा है जबकि धरातल पर भ्रष्टाचार पूर्व सरकारों की तरह ही है इसको तत्काल समाप्त कर अपने वादे पूरा करने का कष्ट करें जीवन रक्षक दबाओ खाद्य तेल मिठाइयों उर्वरक पेस्टीसाइड आदि मैं मिलावट को अभियान चलाकर तत्काल समाप्त कराया जाए देशभर में नैनो यूरिया किसानों को जबरदस्ती फूफा जा रहा है वास्तव में इसका परिणाम शून्य है यदि 3 किलो दानेदार यूरिया का स्प्रे कर दिया जाता तो वह इस नैनो यूरिया से ज्यादा बेहतर परिणाम देता है भारतीय किसान यूनियन शंकर संगठन मांग करता है की इसको बंद किया जाए