बस अड्डे से हाईवे तक अवैध अड्डों की भरमार

172

फर्रुखाबाद से इरशाद की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे के नजदीक से लेकर इटावा बरेली हाईवे के नेकपुर ओवरब्रिज तक अवैध अड्डे की भरमार है अवैध प्राइवेट वाहनों के अड्डों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से फेल हो रही है इसके चलते निजी बसों के ऑपरेटर पूरी तरह से मनमानी पर उतर आए हैं जहां- चहां वहां बहान खड़ा कर अड्डा बना लिया और सवारियां बैठाकर बहन दौड़ा रहे रोडवेज बस अड्डे के नजदीक लाल गेट और अड्डे के सामने से भी प्राइवेट वाहनों में सवारियां भरी जा रही हैं यही नहीं बस अड्डे के अंदर से प्राइवेट बसों के ऑपरेटर सवारिया ले जाते हैं इससे आए दिन रोडवेज चालक व परिचालक और कर्मचारियों से नोकझोंक होती रहती है प्राइवेट ऑपरेटरों से इसके बाद भी इन पर सख्ती नहीं हो पा रही है

परिवहन विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है पंचाल घाट रोड पर भी अवैध अड्डे संचालित हो रहे हैं कादरी गेट पुलिस चौकी के नजदीक भी अवैध अड्डे चल रहे हैं कायमगंज रोड पर भी अवैध अड्डों की भरमार है नाला बघार से लेकर जहानगंज बहोरीकपुर तक अवैध अड्डों की भरमार है इन्हें रोकने में पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है ट्रैफिक पुलिस तो जानती है लेकिन इसके बाद भी अवैध अड्डों को रोकने के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाए जा रहे हैं जिससे यह अवैध बसों का संचालन बंद नहीं हो पा रहा है

सरकार के कहने के बाद भी यहां पुलिस गंभीर नहीं हो रही अवैध अड्डे खूब संचालित हो रहे हैं नेकपुर ओवरब्रिज जो इटावा बरेली हाईवे पर है यहां बसों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों का अच्छा अवैध तरीके से चल रहा है हाईवे पर बहन खड़ा करके सवारियां भरना बड़ा ही खतरनाक तरीका है पुलिस इस पर भी गंभीर नहीं हो रही है इससे यहां हर समय खतरा रहता है फर्रुखाबाद से छिबरामऊ रोड से प्राइवेट बसों की गुंडागर्दी भी बहुत चल रही है ऑटो व अन्य सांवरिया नहीं चलने दे रहे और मनमाने किराया ले रहे हैं जिसे सवारियों को बड़ा दिक्कत हो रही है मनचाहा सवारियां भर रहे हैं लोग बसों के गेट पर लटकते जाते हैं इस पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.