समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार ने मजदूरों संग मनाया जन्मदिवस

95

आर्य चेतना रीता पाल

नानपारा /बहराइच
नानपारा जिला बनाओ समिति के संयोजक समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार डॉ शकील अंसारी ने अपना 52 वा जन्मदिवस एक अनोखे अंदाज में मनाया मंगलवार की सुबह श्री अंसारी लेबर मंडी प्रधान डाकघर के सामने पहुंचे और वहां पर उपस्थित मजदूरों के साथ हाय हेलो की तथा सभी लोगों को आर्थिक सहयोग के रूप में लिफाफा दीया तथा उन्हें फल खिलाया और उनके बीच बैठकर कुछ बातें की इस मौके पर उनकी संस्था संकल्प सेवा संस्थान के केशव पांडे ,पत्रकार सरफराज सिद्दीकी ,ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन खान आदि थे पत्रकारों से मुलाकात में डॉ शकील अंसारी ने कहा वह एक गरीब परिवार से हैं उनके ग्रैंडफादर और फादर मिस्त्री रहे उन्हें बखूबी मालूम है कि मजदूर किस प्रकार मजबूर होते हैं ।

और इनके बीच हम को जाना चाहिए इसीलिए उन्होंने अपने जन्मदिवस पर ना कोई रेस्टोरेंट को बुक कराया ना केक काटा ना ही किसी बड़े और प्रभावशाली व्यक्ति को पार्टी दी उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर रहकर ही जीवन यापन करना और अपने अतीत को याद रखना उनकी पहचान है एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि तहसील नानपारा को जिला बनाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं माननीय योगी जी से उन्हें आशा है महसी तहसील का आंशिक भाग नानपारा और मिहींपुरवा तहसील का पूरा भाग मिलाकर नानपारा अवश्य जिला बनेगा।