59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया एवं निःशुल्क बांटी गई दवाईयाँ

90

आर्य चेतना रीता पाल

बहराइच आज दिनांक 07.06.2023 को 59वीं वाहिनी मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा अधीनस्थ ‘सी’ समवाय मुर्तिहा के कार्यक्षेत्र में राजकीय हाई स्कूल सलारपुर के परिसर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

इस शिविर का आयोजन श्री संदीप प्रसाद कार्यवाहक कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया | जिसमें डा. विनोद कुमार (राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी) मिहीपुरवा द्वारा 41 ग्रामीणों के 124 पशुओं का चिकित्सीय जांच की गई एव निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस शिविर के आयोजन से सीमावर्ती गाँव सलारपुर, मुर्तिहा एवं मेडीपुरवा के ग्रामीण लाभान्वित हुए ।

इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) सुग्रीव प्रसाद, ग्राम प्रधान श्री प्रसाद, एवं पशु चिकित्सीक की सम्पूर्ण टीम सहित अन्य बल कार्मिक एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे