33/11 विद्युत स्टेशन मूढाखेड़ा पर भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में प्रातः 9:00 से धरना प्रदर्शन हुआ

98

33/11 विद्युत स्टेशन मूढाखेड़ा पर भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में प्रातः 9:00 से धरना प्रदर्शन हुआ धरने को संबोधित करते हुए चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जून माह में ही किसान को फसलों की सिंचाई हेतु बिजली की आवश्यकता होती है हमारे मुंडाखेड़ा बिजली घर पर सिंचाई हेतु 5 घंटे आपूर्ति की जा रही है जिससे फसलों की सिंचाई ना हो पाने के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं विगत 1 वर्ष से जीरखी फीडर व शेखुपुरा फिडर की ओसीबी मशीन जली पड़ी है दोनों फीडरो को एक ही ओसीबी से चलाए जाने के कारण वहां के किसानों को मात्र दो 2 घंटे आपूर्ति ही मिल पा रही हैविद्युत विभाग किसानों के ट्यूबेल पर मीटर लगाने को तो उतावला बना पड़ा है परंतु सिंचाई हेतु बिजली न मिलने के कारण किसान बहुत परेशान है तब योगेश कुमारअवर अभियंता, त्रिभुवन सिंह ने विश्वास कुमारअधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी से बात करने के बाद सप्लाई 5 घंटे से 10 घंटे किए जाने की बात की है इस पर किसानों ने सहमति होकर 3:00 बजे धरना समाप्त कर दिया है परंतु चेतावनी दी है कि जली हुई ओसीबी तत्काल मंगाई जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन शंकर 14 जून को कपूरपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से शासन प्रशासन की होगी पंचायत में नितिन चौधरी भोपाल सिंह राजवीर सिंह बॉबी धर्म सिंह लोकेश कुमार लवलीन सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे