पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में तीन अपराधियों को ग्रिफ्तार कर भेजा जेल

186

फर्रुखवाद से इरसाद की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार तथा सीओ सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में शमसाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान तीन लोगों को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शमसाबाद बलराज भाटी चेकिंग कर रहे थे।

उसी दौरान तीन लोग संदिग्ध नजर आए पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों लोगों को दौड़ा कर दबोच लिया और तलाशी ली।तलाशी में आरोपियों के पास रु 3400 की नकदी व 315 बोर का तमंचा तथा तीन जिंदा कारतूस और 161 देसी शराब के क्वार्टर बरामद किए। जब आरोपियों ने पूछताछ के दौरान नीलेश कुमार पुत्र श्री कृष्ण, सचिन कुमार पुत्र स्व राकेश कुमार, तथा नंदराम पुत्र उजागर सिंह, निवासी गढ़ ग्राम रमापुर थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद बताया शमशाबाद थाना पुलिस ने धारा 3 / 25 तथा 60 के तहत आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया