हिंदू युवा वाहिनी को मिल सकता है, नया नाम जानिए 2024 से पहले योगी किस तरह से कर रहे हैं, संगठन में बदलाव ?

287

आर्य चेतना नीचे पंकज कुमार अमरोहा.

बीते 3 अगस्त को हिंदू युवा वाहिनी को बंद कर दिया गया माना जा रहा है, कि इस संगठन को नया नाम दिया जा सकता है, योगी आदित्यनाथ ने 2002 में हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना की थी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हिंदू युवा वाहिनी ने 3 अगस्त को प्रदेश में अपनी सभी संगठन इकाइयों को भंग कर दिया सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि संभावना है, कि क्योंकि यहां योगी आदित्यनाथ के साथ काफी करीब से जुड़ा हुआ है, वर्ष 2002 में गठित हुई हिंदू युवा वाहिनी बंद होने के बाद यहां से नाम से संचालित किया जा रहा है,

हालांकि सूत्र ने बताया कि इसमें मजबूत पुरुषों को रखा जाएगा और यह लाठी लेकर चलेंगे हालांकि इसका उद्देश्य पहले की तरह ही हिंदू हितों को ध्यान में रखना और उसकी रक्षा करना होगा सूत्रों ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एक नई वाहिनी के लिए सदस्यता और पदाधिकारियों की नियुक्ति के नियमों के उप नियम तैयार करने में लगे हुए हैं,सूत्रों ने यह भी कहा कि छवि बदलाव के शो के रूप में संगठन सेवा और व्यवसायिक वर्गों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों को शामिल करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, हिंदू युवा वाहिनी की मीटिंग अमरोहा जनपद के देहरी खुर्रम मैं की गई पदाधिकारी इस प्रकार हैं, नितेश कुमार जी (प्रदेश अध्यक्ष) मोहन लाल गौड़ (प्रदेश संगठन मंत्री) अजय चौधरी (प्रदेश मंत्री) नीरज शर्मा( प्रदेश महामंत्री) योगेंद्र सिंह (जिला अध्यक्ष मुरादाबाद) ओमवीर सिंह सैनी( जिला महामंत्री मुरादाबाद) विकेश कुमार (जिला संयोजक मुरादाबाद) जितेंद्र गुर्जर (मुरादाबाद) रवि कुमार जिला संयोजक अमरोहा नरेश जी (जिला मंत्री मुरादाबाद) डॉक्टर लोकेश सैनी(अमरोहा) जितेंद्र प्रजापति(अमरोहा)