जिले में आसमान छू रहे टमाटर के भाव

157

न्यूज़ रिपोर्टर अंकित कुमार के साथ मनीष दुबे छिबरामऊ कन्नौज

कन्नौज जिले में मानसून के बाद शुरू हुई बारिश ने आम आदमी लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव डाला बारिश की वजह से टमाटर की फसल ज्यादा नुकसान हुआ है जिसके कारण प्रदेश में टमाटर के दाम आसमान में पहुंच गए हैं कुछ दिन पहले छिबरामऊ की मंडियों में जो टमाटर। कुछ दिन पहले 20 से ₹30 किलो मिल रहा था अब वो टमाटर सो प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है जिसमें आम लोगों के आदमी रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया लोग इतने महंगे दाम में टमाटर ना तो घर पर ला रहे हैं ना ही इस्तेमाल कर रहे हैं और आज छिबरामऊ मंडी में टमाटर का भाव 120 के आसपास पहुंच गया है सब्जी विक्रेता राजेश ने बताया इस समय टमाटर ₹120 किलो बिक रहा है और उन्होंने बताया कुछ दिन पहले टमाटर को सड़क पर फेंका जा रहा था और भाई टमाटर ₹120 किलो बिक रहा है और बताया कि ग्राहक आता है टमाटर के भाव लेते ही वापस लौट जाता है बारिश अधिक होने के कारण टमाटर की सब्जियों में खराब होने के कारण आसमान चूहा टमाटर के भाव