स्वच्छता मिशन नमामि गंगे के तहत किया गया जागरूक

175

आशुतोष त्रिपाठी
मीरजापुर संवाददाता,विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत पड़री में राज पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे हर घर जल योजना अंतर्गत ‘जल जीवन मिशन ‘ हर घर जल विकासखंड-पहाड़ी,ग्राम पंचायत-पड़री मे जल जांच कर महिलाओं तथा गांव के के अन्य लोगों को पानी में क्लोराइड की मात्रा होने से दांतीय फ्लोसिस एवं कंकाली फ्लोसिस नामक बीमारी होती है, जिसमें असमय दांतो का गिरना हड्डी में टेढ़ापन शरीर में खून की कमी जैसी बीमारी होती है, दूषित पानी पीने से डायरिया, कालरा,पीलिया तमाम तरह की बीमारी होती है, उनसे बचने के तरीके बताए गए और लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान रामदेव , प्रशिक्षक रेखा मौर्य कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र यादव अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।