जिला शाहजहांपुर के विकास खंड निगोही के ग्राम पंचायत बखेड़ा बझेड़ी में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन

80

सिंधौली से संवाददाता अवनीश कुमार
जिला शाहजहांपुर के विकास खंड निगोही के ग्राम पंचायत बखेड़ा बझेड़ी में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ)की डी पी एम यू की चयनित टीम से आई०एस० ए० समन्वयक स्वपनिल मिश्रा के दिशा निर्देश के क्रम मे कार्ययत राजस्थान ह्यूमन केयर फाउंडेशन के प्रबन्धक जिला समन्वयक श्री रामलाल मीणा बी0सीoएo दीपेन्द्र सिंह और उनकी टीम लीडर ज़ीशान रज़ा नाजिम अली रवि यादव सुंदरी ममता ज्ञानप्रकाश आदेश बृजेश शिवम पांडे अंकित पांडे ने वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण करवाया डी0 पी0 एम0 यू0 मैडम स्वप्निल मिश्रा ने लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया और लोगों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी हैं आज हमारा वातावरण बहुत गंदा हो रहा है हम सब लोगों को वृक्षों को लगाने और उन्हे बचाने के लिए आना चाहिए हमें वृक्षों की बहुत ज़रूरत है सब लोग अपने अपने घरों में वृक्ष लगाए जिससे हम सब लोग वातावरण को शुद्ध बनाने में सहयोग कर सके इस मौके पर बड़ी संख्या में जल जीवन मिशन शक्ति के कार्यकर्ता व जलसखी ग्रामीण मौजूद रहे।