जिला शाहजहांपुर के विकास खंड सिंधौली के ग्राम पंचायत कलुआपुर में जल जीवन मिशन

155

ब्लॉक सिंधौली से संवाददाता अवनीश कुमार
जिला शाहजहांपुर के विकास खंड सिंधौली के ग्राम पंचायत कलुआपुर में जल जीवन मिशन को लेकर ग्राम प्रधान दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम सभा सामूहिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जल जीवन मिशन (मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ)की डी पी एम यू की चयनित टीम से आई०एस० ए० समन्वयक स्वपनिल मिश्रा के दिशा निर्देश के क्रम मे कार्ययत राजस्थान ह्यूमन केयर फाउंडेशन के प्रबन्धक जिला समन्वयक श्री रामलाल मीणा और उनकी टीम लीडर ज़ीशान रज़ा और नाजिम अली अजय कुमार प्रीती रवि यादव सुंदरी ममता की देख रेख में हुई

जिला समन्वयक श्री राम लाल मीणा के द्वारा बताया गया पंचायत में जल शुल्क, जल के बचाव व रख रखाव पानी की समय समय पर जांच करवाने के साथ ग्राम पंचायत में जल शुल्क व जल स्वच्छता के उद्देश्यों पर लोगों से बात की और कहा सभी लोगों को जल संरक्षण लिए आगे आना चाहिए एवं जल को आवश्यकता से अधिक नहीं खर्च करना चाहिए जल है तो कल है को आधार मानकर प्रत्येक दशा में जल का संरक्षण कर जल की शुद्धता की भी जांच कराते रहना आवश्यक है प्रत्येक गांव में पानी की टंकी बन रही हैं जिससे आपको शुद्ध और स्वच्छ पानी समय पर उपलब्ध होगा परंतु हम सबकी यह भी जिम्मेदारी है की जल बर्बाद ना होने पाए और समय-समय पर जल की जांच अवश्य कराएं प्रत्येक कनेक्शन धारक को महीने में 50 रुपये पानी बिल देना होंगे इस मौके पर बड़ी संख्या में जल जीवन मिशन शक्ति के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे