अमरिया में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही मीटर न लगने से बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ी

64

आर्य चेतना न्यूज़ से ब्यूरो तारिक

(पीलीभीत) भीषण गर्मी और बिजली की चोरी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता ऐसा ही एक मामला अमरिया तहसील में देखा गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली चोरों ने एक तरकीब निकाली है कि किसी प्रकार से मीटर को जला कर या ख़राब कर दिया जाये और मीटर खराबी की जानकारी कुछ समय में बिजली विभाग को दे दी तो कुछ समय तो जानकारी देने में निकल जाता है और कुछ समय विभाग की लापरवाही से निकल जाता है

इसके अलावा नये कनेक्शन लेने बालो को तुरंत मीटर उपलब्ध नहीं करा पाते ऐसे में लोग कुंडा डाल कर बिना मीटर के बिजली जलाते हैं ऐसे में चोरी की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ रही है मज़े की बात यह है कि यदि आप का मीटर खराब है तो आप बेफिक्र होकर फ्री में लाईट का आनंद लीजिए यदि कोई अधिकारी मीटर चेक करने आ जाता तो पहले से एक सादे काग़ज़ पर लिखा हुआ प्रार्थना पत्र दिखा दिया इसके बाद मज़े से रहो ऐसे तमाम बिजली की चोरी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है लेकिन प्रशासन मौन होकर ऐसी स्थिति को बढ़ावा देने का काम करता है