सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया में स्वच्छ जल की ब्यबस्था चैपट

136

(पीलीभीत) अमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को शुद्ध जल पीने को नसीब नहीं हो रहा है जबकि सरकार की महात्वाकांक्षी योजना में शामिल शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना है जिसके अंतर्गत समाज के हर ब्यक्ति को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध हो सके लेकिन अस्पताल प्रशासन सरकार की इस योजना को पलीता लगा रहे हैं आप को बता दें 105 ग्राम पंचायत में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इन सब का मुख्य अमरिया स्वास्थ्य केंद्र है

रात्रि में यहां पर रोशनी की उचित व्यवस्था न होने पर मरीजों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है और दूसरी अहम बजह सफ़ाई की समुचित व्यवस्था न होने से डेंगू, मलेरिया होने का खतरा दूसरे मौसम की अपेक्षा बरसात के मौसम में ज्यादा रहता है लेकिन इस अस्पताल का प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा हुआ है फोटो में दिखाई दे रहा आर ओ ख़राब है, सफाई व्यवस्था चौपट है पूरे अस्पताल का हाल बद से बद्तर होता जा रहा है लेकिन यहां के अधिकारी मौन है

मज़े की बात यह है कि यहां पर तहसील होने के कारण उपजिलाधिकारी सुबह से शाम तक बैठते हैं लेकिन किसी अधिकारी ने आज तक अस्पताल को चेक करने की जहमत नहीं उठाई दूर दूर गांव से आने वाले मरीजों को शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है सभी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं जिस अस्पताल में मरीज इलाज करवाने आते हैं उसी अस्पताल में बीमारियों को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आर ओ मशीन लगभग छः महीने से ख़राब पड़ा है जब मुख्य स्वास्थ्य केंद्र का यह हाल है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है