मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।

87

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जनपद में कुल 1554 मतदेय स्थल तथा 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 178-तिलोई विधानसभा में 387 मतदेय स्थल एवं 214 मतदान केंद्र, 184-जगदीशपुर (अ0जा0) विधानसभा में 400 मतदेय स्थल एवं 212 मतदान केंद्र, 185-गौरीगंज विधानसभा में 389 मतदेय स्थल एवं 245 मतदान केंद्र तथा 186-अमेठी विधानसभा में 378 मतदेय स्थल एवं 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभावार बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें तथा यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई समस्या है अथवा किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी का कोई सुझाव है तो वह एक सप्ताह के अंदर लिखित रुप से अवगत कराएं। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अमेठी प्रीति तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अमेठी