चोरी किये गये नगद 16,00,000/ नगद रुपयों व स्वर्ण धातु (कीमती करीब 5,00,000/ रुपयों) के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

90

डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ इंद्रेश यादव की रिपोर्ट

अयोध्या/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा घटना के अनावरण एवं बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-*
1. अर्जुन पासवान पुत्र रामरंग नि0 शेरापार थाना कटरा जनपद गोण्डा
2. राकेश उर्फ श्याम (कहांर) पुत्र भवानी प्रसाद नि0 बड़का बांस गाँव थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा
आपराधित इतिहास-
अ.दिल्ली के थाना सराय रोहिल्ला से चोरी के अभियोग में
ब.दिल्ली के थाना चाण्क्यपुरी से चोरी के अभियोग में
3. गंगाराम मिश्रा पुत्र रामभुलावन मिश्रा नि0 लोधनकटी मजरे रामापुर थाना कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा
चोरी के स्वर्ण आभूषण खरीदने वाला स्वर्ण कार-
अयोध्या/कोतवाली पर दिनांक 06.08.2023 को को पंजीकृत मु.अ.स. 445/2023 धारा 457/380 भादवि जिसमें चोरों द्वारा लगभग 16 लाख रुपये नगद व सोने को आभूषण चोरी किये जाने विषयक सूचना मुकदमा उपरोक्त के वादी महन्त अवध किशोर शरण चेला स्व0 हरिरामशरण शास्त्री निवासी हनुमन्त सदन ट्रस्ट मोहल्ला स्वर्गद्वार कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या द्वारा दी गयी । इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कोतवाली अयोध्या एवं जनपदीय स्वाट टीम को घटना के अनावरण हेतु लगाया गया ।
विवेचना के क्रम में अनावरण हेतु नियुक्त की गयी टीमो द्वारा घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्तगण के आने तथा एकत्र होने एवं घटना के बाद जाने के मार्ग पर इलेक्ट्रानिक व सर्विलांश संसाधनो पर कार्य करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिलों के विषय में जानकारी की गयी । प्राप्त जानकारी का विषलेशण करते हुए अभियुक्तगणों को चिन्हित किया गया ।
दिनांक 09.08.2023 को एक सशत्र मुठभेड के बाद गिरोह के तीन सदस्यों 1. अर्जुन पासवान पुत्र रामरंग नि0 शेरापार थाना कटरा जनपद गोण्डा 02. राकेश उर्फ श्याम (कहांर) पुत्र भवानी प्रसाद नि0 बड़का बांस गाँव थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा 03. गंगाराम मिश्रा पुत्र रामभुलावन मिश्रा नि0 लोधनकटी मजरे रामापुर थाना कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा को फटीक शिला के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से अवैध असलहा बरामद हुए, जिसके सम्बध में कोतवाली अयोध्या पर मु.अ.स. 452/23 धारा 399/402/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुए है । पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा मु.अ.स. 445/23 धारा 457/380 भादवि की घटना का इकबाल किया , गहन पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा घटना में चुराई गयी समस्त धनराशि लगभग 16,00,000/ (सोलह लाख रुपये) एवं स्वर्ण आभूषण (स्वर्ण) बरामद कीमती करीब 5,00,000/ (पांच लाख रुपये) बरामद कराये गये । उल्लेखनीय है कि इस घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 01.अर्जुन पासवान पुत्र रामरंग नि0 शेरापार थाना कटरा जनपद गोण्डा 02.राकेश उर्फ श्याम (कहांर) पुत्र भवानी प्रसाद नि0 बड़का बांस गाँव थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा 03.गंगाराम मिश्रा पुत्र रामभुलावन मिश्रा नि0 लोधनकटी मजरे रामापुर थाना कौड़िया बाजार जनपद गोण्डा 04.बब्लू तिवारी पुत्र अज्ञात नि0 नरैनापुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा 05.जद्दो पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात पूर्व से ही विभिन्न आपराधिक मामलों में अन्य जनपदों से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है ।
प्रमोद कुमार सोनी पुत्र राकेश कुमार सोनी निवासी कौडिया बाजार थाना कौडिया जनपद गोण्डा
बरामदगी- लगभग 102 ग्राम स्वर्ण धातु (कीमती करीब 5,00,000 लाख रुपये )
(नोट-अभियुक्तगणों को अन्य जनपद / राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानाकारी एकत्रित की जा रही है )
बरामदगी- 1. दो अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस व 3 अदद जिन्दा 315 बोर व एक अदद खोखा 315 बोर एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद लोहे की राड व एक अदद प्लास एक अदद पेचकस
2.सोलह लाख रुपये नगद (16,00,000/ रुपये)
3.स्वर्ण धातु (कीमती करीब 5,00,000 लाख रुपये)
घटना का अनावरण करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2.प्रभारी स्वाट टीम उ.नि. अमरेश त्रिपाठी जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी लक्ष्मणघाट कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
5.हेड कांस्टेबल देवा आशीष सिंह स्वाट जनपद अयोध्या
6.हेड कांस्टेबल अमित राय स्वाट जनपद अयोध्या
7.कांस्टेबल अजीत गुप्ता स्वाट जनपद अयोध्या
8.कांस्टेबल शिवम स्वाट जनपद अयोध्या
9.कांस्टेबल अंकित राय राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या
10.कांस्टेबल अरुण यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या
11.कांस्टेबल ऋषि स्वाट टीम जनपद अयोध्या
12.कांस्टेबल सचिन शर्मा स्वाट टीम जनपद अयोध्या
13.कांस्टेबल शशिकांत यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या
14.कांस्टेबल शेखर चौरसिया स्वाट टीम जनपद अयोध्या
15.हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
16.हेड कांस्टेबल सौरभ सिंह सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
17.कांस्टेबल सुनील यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
18.कांस्टेबल आनंद प्रजापति सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
19.कांस्टेबल आनंद तिवारी सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
20.का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
21.का0 सर्वेश यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या
22.का0 अनन्त यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या।
(आपराधिक इतिहास)
1.मु.अ.स.63/2019 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना नबावगंज जनपदज गोण्डा
2.मु.अ.स.442/18 धारा 380/411/457 भादवि को.नगर जनपद गोण्डा
3.मु.अ.स. 448/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना को.नगर जनपद गोण्डा
4. मु.अ.स. 461/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना को.नगर जनपद गोण्डा
5.मु.अ.स. 504/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना को.नगर जनपद गोण्डा
6. मु.अ.स. 515/18 धारा 401 भादवि थाना को.नगर जनपद गोण्डा
7.मु.अ.स. 516/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को.नगर जनपद गोण्डा