पीलीभीत विकास क्षेत्र अमरिया ग्राम पंचायत जगत के ग्राम प्रधान ने सरकारी योजनाओं को किया तार-तार

88

न्यूज़ रिपोर्टर रियाज अहमद

पीलीभीत विकास क्षेत्र अमरिया ग्राम पंचायत जगत के ग्राम प्रधान ने सरकारी योजनाओं को किया तार-तार आपको बता दें कि मामला विकासखंड अमरिया के ग्राम पंचायत जगत का है जहां प्राथमिक विद्यालय तरस रहा है विकास के लिए जहां एक और सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर विद्यालयों का कायाकल्प की एक योजना चलाई लेकिन ग्राम पंचायत जगत में प्राथमिक विद्यालय इससे भी बेमरूम रहा प्राथमिक विद्यालय में अभी तक ना तो बाउंड्री ही की गई है ना ही कोई नया विकास कार्य जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मीडिया ने बात की प्रधानाध्यापक ने मीडिया को बताया कि हमने कई बार प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों तक बाउंड्री को लेकर के मांग की लेकिन हमारी कोई भी बात नहीं सुनी गई तहसील स्तर पर कई बार उन्होंने शिकायत की ब्लॉक स्तर पर भी कई बार शिकायत की ग्राम प्रधान से भी कई बार कहा लेकिन प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री अभी तक नहीं हो पाई ग्राम प्रधान हाथ पर हाथ रखकर आराम की सांस ले रहे हैं विकास कार्य लगातार दम तोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मीडिया को एक जानकारी और भी मिली प्राथमिक विद्यालय से जहां पर अध्यापकों की संख्या भी दो है और बच्चों की संख्या भी दो जिससे देखने से यह लग रहा है शिक्षक फुल मौज काट रहे हैं सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है