दोस्तपुर के धनऊपुर में नई सड़क साल भर में ही हुई ध्वस्त, पत्थरों के गिट्टियां व डामर सड़कों पर फैले, आम जनता ठेकेदार की खूब कर रही वाहवाही

122

ब्यूरो चीफ बिपिन द्विवेदी की रिपोर्ट

दोस्तपुर. सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनउपुर गांव में लगभग 10 माह पहले निविदा भरने के उपरांत ठेकेदार बच्चा सिंह द्वारा बनवाई गई सड़क पहले ही वर्ष में स्वाहा हो गई है ।हालांकि ज्यादा बारिश भी सड़क नहीं खाई थी यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन से धनउपुर पुल के पास तक लगभग 1 किलोमीटर तक बनी हुई है और यह पहली ही बारिश नहीं झेल पाई , इसी सड़क पर एक टेलर गाड़ी जा रही थी और वह किस प्रकार बीचों-बीच सड़क में धंस गई है

उसे निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन का सहारा लेना पड़ा। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां से गुजरने वाली राहगीरों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण रोड की चर्चा गर्म हो गई । करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क ध्वस्त हो चुकी है यहां दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली कही जाएगी। आम जनमानस व सरकार के पैसों का दुरुपयोग ठेकेदारों द्वारा किस प्रकार किया जा रहा है इस सड़क को देखकर आप खुद देख सकते हैं।