पीलीभीत जिले में चल रहे है अवैध तरीके से फर्जी हॉस्पिटल पर मारे गए छापे

144

रियाज अहमद की रिपोर्ट पीलीभीत

पीलीभीत के मोहल्ला चंदोई मे मारे गए अवैध हॉस्पिटलों पर छापे जिसमें मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार के आदेश पर पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी ने दो हॉस्पिटल किए सीज जिसमें फातिमा नर्सिंग होम चंदोई, जिसमें अंजीर जावेद बीएएमएस, एमबीबीएस की फर्जी डिग्री मिलने पर किया गया सीज जिसमें सोनी देवी एवं, डॉक्टर फरहीन नाज बीएएमएस बग़ैर रजिस्ट्रेशन से चला रहे हैं अवैध नर्सिंग होम पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार सिंह के आदेश पर पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी ने किया मौके पर जो दवाइयां नर्सिंग होम में निकली गई उन दवाइयां को सीज कर दिया गया है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है की फर्जी दवाइयां भी सब सीज कर दी गई है अब जिला पीलीभीत में फर्जी नर्सिंग होम जो चल रहे हैं लाखों का घोटाला कर रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे। अब उनकी खैर नहीं यह कहना है मुख्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी