छावनी में तब्दील रहा राहुलनगर बाजार

129

रिपोर्टर भारत भूषण मिश्रा

सुलतानपुर /अखंडनगर थानाक्षेत्र के राहुलनगर बाजार में 11 सितंबर 2004 को कम्युनिस्ट राधेश्याम यादव व संजय यादव की हत्या हुई थीं। पहली पुण्यतिथि पर 11 सितंबर 2005 को कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने इनकी प्रतिमा चौराहे पर स्थापित की। उन्हें शहीद का दर्जा देते हुए उनकी स्मृति में शहीद मेले का आयोजन किया। यह सिलसिला चलता रहा। उसके बाद सिंटू तिवारी की हत्या हो गई। इस वारदात के बाद राधेश्याम यादव और संजय की मूर्ति को उग्र भीड़ ने तोड़ दिया। 1981 से चला आ रहा यह खूनी संघर्ष यही नहीं थमा। एक माह के अंदर ही गौरव सिंह मार डाले गए। दोनों मौसेरे भाइयों राधे व संजय की प्रतिमा लगाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी के सदस्यों ने शहीद मेला लगवाने का ऐलान किया और वे वहां एकत्र होने की पूरी कोशिश में जुट गए। कोई अनहोनी फिर न होने पाए, इससे पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया।

बाजार में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई। अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहुल नगर बाजार में बीते डेढ़ दशक के दौरान कई जघन्य वारदातों की गवाह बनी हुई है इस बाजार के सटे हमजापुर व सेल्हूपारा गावों के दो गुटों के बीच क्षेत्र के वर्चस्व कायम करने को लेकर जंग छिड़ी हुई है ऐसे में राधे यादव संजय यादव 11 सितंबर के दिन हुए शहीद को लेकर राहुल नगर ताजुद्दीनपुर में आज पुलिस फोर्स तैनात और धारा 144 की तरह किया गया है ऐसी स्थिति में पुलिस चौकी राहुल नगर बाजार में 11 सितंबर के दिन मेला लगाने की अनुमति नहीं है राहुल नगर बाजार और नाका नाका पर पुलिस फोर्स लगी हुई है जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे और किसी प्रकार की दिक्कत ना हो