पक्की सड़क मांग को लेकर जनता में आक्रोश

147

आर्य चेतना न्यूज़ सोनभद्र से शेषपाल के रिपोर्ट –

जिला सोनभद्र ब्लॉक दूधी ग्राम पंचायत रनू के आज दिनांक 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को जनता भाइयों ने बता रहे है कि हमारे ग्राम पंचायत रनू में एक साइड से पक्की सड़क दुद्धी से लेकर ग्राम पंचायत महुअरिया तक पक्की सड़क है इसके अलावा ग्राम पंचायत रनू में कहीं पर भी पक्की सड़क नहीं है जोकि ग्राम पंचायत रनू में रनू स्टेट स्कूल से लेकर तेंदु टोला होते हुए सोमवार बाजार शिवपूजन मोड तक की दूरी 5 किलोमीटर और रिटेलर रामकुमार के घर से लेकर देव प्रसाद सुजुकी मोड तक की दूरी 1.5 किलोमीटर और रामलीला मैदान से लेकर देवकोठार टोला तक की दूरी 3.5 किलोमीटर है

इस सड़क में हम लोग को आने-जाने में और वाहन को आने जाने में बहुत ज्यादा समस्या होती है बता रहे हैं कि इस सड़क में 4000 लोगो के लगभग रोजाना आना जाना लगा रहता है जो कि दुर्घटना होने के संभावना ज्यादा होता है कभी न कभी दुर्घटना होता रहता है जो कि 32 वर्षों से लगभग इस सड़क को लेकर हम लोग काफी परेशान है कुछ वर्षो पहले जिलाधिकारी को दो बार प्रार्थना पत्र दिए और पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को भी यह सड़क को बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे और बताया जा रहा है कि हमारे गांव की संख्या 6000 है और वार्डों की संख्या 15 है लेकिन आज तक हम लोग का कोई भी सुनवाई नहीं हुआ

हम लोग चाहते हैं कि मेरा ग्राम पंचायत रनू में यह तीन सड़क किसी तरह पक्की रोड बन जाता तो हम लोग का परेशानी दूर हो जाती इस बार हम लोग मुख्यमंत्री के पोर्टल पर ऑनलाइन के माध्यम से सड़क को बनवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र देने जा रहे हैं इस सड़क को बनवाने के लिए रामप्रसाद नंदकेश्वर वार्ड सदस्य लाल बिहारी वार्ड सदस्य केश्वर प्रसाद यादव वार्ड सदस्य रामसेवक कुशवाहा रामसागर कामेश्वर कुशवाहा रंजन सिंह जमुना प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद बिफन रामदयाल जगमोहन सहदेव प्रजापति रामदेव इंद्रदेव आदि काफी संख्या में शामिल रहे