किसान बोले सहकारी समिति में आया खाद ऊंट के मुंह में जीरा 10 दिन से लगा रहे थे चक्कर मिली एक बोरी

205

वेद प्रकाश नायक

पनवाड़ी (महोबा)

रवि की फसल का समय चल रहा है और किसान खाद के लिए परेशान बना हुआ है कई दिनों से चल रही परेशानी एवं हो हल्ला के बीच गुरूवार को पनवाड़ी की देवगनपुरा सहकारी समिति में खाद वितरण के लिए पर्ची बनना शुरू हुई की मारामारी का दौर शुरू हो गया मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल एवं समिति सचिव अशोक पाल के द्वारा सूचना देने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब कहीं भीड़ नियंत्रण हुई लेकिन सैकड़ो की संख्या में आए किसानों के लिए मात समिति में 400 बोरी ही खाद की उपलब्धता होने के कारण किसान मायूस रहे किसान प्रमोद, भान प्रताप, उमेश उदयभान जगभान में बताया कि समिति में आया खाद किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है

उन्होंने बताया कि यह खाद मात्रा आधे किसानों को ही मिल सका और खत्म हो गया जबकि खेतों की नमी लगातार गायब हो रही है वह एक सप्ताह से समिति के रोज चक्कर लगा रहे हैं केंद्र प्रभारी सचिव अशोक पाल का कहना है कि जितना भी खाद ऊपर से आया था उसको निष्पक्षता के साथ वितरण कर दिया गया है वितरण से पूर्व ही समिति के बाहर सूचना जसपा कर दी गई थी की समिति के सदस्यों को ही खाद वितरण किया जाएगा इसके लिए आधार कार्ड एवं खतौनी देना अनिवार्य है यह बात सच है कि आधे से ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिला और एक एक किसान दास दस बोरी की मांग कर रहे थे लेकिन समीती में ही स्टाक नहीं था जितना था बितरण हो गया है