मिशन शक्ति अभियान के तहत टहरौली पुलिस ने स्कूली छात्राओं को जागरुक कर किया सम्मानित

130

ब्लॉक संवाददाता बंगरा पुष्पेंद्र कुशवाहा

टहरौली – कस्बा टहरौली के आलोक नायक इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्य्मंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस सहायता 112,आकस्मिक चिकित्सा सुविधा 108,102, कन्या सुमंगला योजना,प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना,महिला पुलिस बीट अधिकारी की नियुक्ति कर अपराध एवं अपराधियो पर लगाम लगाना

साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनियां एवं महिला आरक्षी ने खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओ को शील्ड देकर सम्मानित कर महिला अपराधो के प्रति जागरुक कर छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की अतिरिक्त निरीक्षक एमपी सिंह ने छात्राओ से बात कर बताया की रास्ते में आने जाने में, फोन कॉल मैसेज के द्वारा कोई भी आपको परेशान करता हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे आपकी पहचान छिपा कर ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी

इस मौके पर विद्यालय के संचालक इन्जी राजेन्द्र कुशवाहा ने कहा प्रधानाचार्य विपिन बिहारी शर्मा, हीरालाल अहिरवार राजीव समाधिया बृजेंद्र कुशवाहा देव पटेल रघुवीर कुशवाहा दीपेंद्र प्रताप सिंह मुबीन मेहरून निशा कल्पना यादव,आरती श्रीवास मुकेश कुशवाहा मयंक सेन प्रकाश यादव अभिषेक कुमार ऋतुराज गीता ठाकुर,अंशुल तिवारी,निहाल सिंह,रमाकांत कुशवाहा,मनीष कुमार,सुनील कुमार एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे