राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कठवारा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

70

बीकेटी लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर जे पी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत टीबी मुक्त पंचायत अभियान में मेदांता फाउंडेशन लखनऊ द्वारा मोबाइल बैन उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग और STEP परियोजना के सहयोग से क्षय रोगियों की डोर स्टेप जांच हेतु बृहस्पतिवार को ग्राम कठवारा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंघल जी द्वारा बीकेटी सीएचसी से मोबाइल बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

डी टी ओ द्वारा बताया गया की भारत सरकार की मंशा की 2025 तक भारत को टी वी मुक्त किया जाए की दशा में यह पायलट प्रोजेक्ट बीकेटी सीएचसी से बीकेटी ब्लॉक में टी वी से संबंधित मरीजों को जांच , दवा, और सभी सुविधाए उपलब्ध कराया जायेगा। इस दौरान कुल 134 मरीजों की जांच हुई जिसमें 25 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग हुई। इस गतिविधि में मेडिकल बीकेटी सीएचसी से मेडिकल आफिसर डॉ शब्बन अली जी अन्य स्टाफ , STS अजीत जी,STLS जन्मेजय जी,TBHV विवेक वाजपेई जी, संस्था CRS से SPO नीरज जी,DPF रंजन जी उपस्थित रहे।