फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा महिलाओं को निःशुल्क अनाज वितरण किया

119

(बाराबंकी )। महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शहर में गरीब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होकर परिवार की मदद कर सके इसके लिए उन्हें छोटा मोटा रोजगार शुरू करने में संस्था मदद करती है । आज वही संस्था द्वारा बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क अनाज वितरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सी एस आर विभाग के यूनिट मैनेजर अनिल बघेल द्वारा बताया कि हमारी संस्था द्वारा महादेवा लहंगाव , किन्हौली ,रामनगर, औलियलालपुर, भनौली, एवम जलुहामऊ आसपास के गांवो में जरूरतमंद परिवारों को चावल , दाल ,तेल , नमक , हल्दी आदि राशन का सामान वितरण किया है! संस्था द्वारा जितनी मदद हो सके जरूरतमंद लोगों की तत्कालीन जानकारी प्राप्त होने पर हमारी संस्था के सदस्य लोग उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं । इस अवसर पर बैंक के जनरल मैनेजर तेजस जोशी मौजूद थे ।।