मुफ्त बीज किट के लिए उमड़ रही किसानों की भीड़, अब तक 800 किसान ले गए

54

कोंच (जालौन)। किसानों को सरकार ने रबी वर्ष 2023-24 में निःशुल्क वितरण के लिए कृषि विभाग को बीजों के मिनी किट उपलब्ध कराए हैं जिनका वितरण कोंच और नदीगांव स्थित कृषि बीज भंडारों से किया जा रहा है। बीज के किट लेने के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। अकेले कोंच में ही अब तक करीब आठ सैकड़ा किसान मुफ्त बीज किट ले जा चुके हैं। सरकार ने किसानों को मुफ्त बीज देने की सहूलियत दी है जिसके लिए किसान का पंजीकरण होना जरूरी है।

विभिन्न जिंसों के मिनी किट राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध कराए हैं जहां सुबह नौ से शाम छह बजे तक किसानों को मटर, चना मसूर और लाही (सरसों) के बीज किट मुफ्त दिए जा रहे हैं। बीज गोदामों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सहायक कृषि निरीक्षक गोविंद नारायण पटेल व एसएमएस नीरज अग्रवाल ने बताया कि अकेले कोंच बीज गोदाम से ही अब तक करीब आठ सैकड़ा किसान बीज किट प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मसूर के 8 किग्रा, चना 16 किग्रा, मटर 20 किग्रा और लाही (सरसों) 2 किग्रा के किट किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं।
पत्रकार मुकुल बाबू