जनपद शाहजहांपुर मे उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का जन चौपाल कार्यक्रम

129

सिंधौली से रिपोर्टर अवनीश कुमार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी उत्तर प्रदेश मंत्री – वित्त एवं संसदीय कार्य, सुरेश कुमार खन्ना उत्तर प्रदेश जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ग्रामपंचायत मे जन चौपाल का आयोजन किया गया|जनता से सीधी बात करते हुए समस्या का निवारण व लाभार्थियों को को प्रोत्साहित किया गया जिसमे जल जीवन मिशन हर घर पाइप पेय जल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा इसकी भी जनता को जानकारी मंत्री जी द्वारा दी गई जिसमे जल जीवन मिशन का स्टाल लगाया गया मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम जल जीवन मिशन के स्टाल पर उपस्थित होके जानकारी लीं गई जनपद मे कितनी ग्रामपंचायत मे योजना का कार्य पूरा किया गया व कितनी योजना पर पूर्णस्थापना की गई

कितने लाभार्थियों को लाभ मिला योजना से व जिसकी जानकारी जल निगम ग्रामीण से अधिशाषी अभियंता द्वारा दी गई व मेधाज़ टेक्नो कैंसेप्ट लखनऊ की चयनित डीपीएम यू की टीम से जिला समन्वयक व ISA समन्वयक द्वारा बताया गया की योजना की जनपद मे कुल 1068 ग्रामपंचायत मे जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य NCC द्वारा किया जा रहा है जिसकी पूर्णस्थपना हाइड्रो टेस्टिंग के बाद की जा रही लगातार फिल्ड विजिट की जा रही है जिसकी निरिक्षण आख्या जिलाधिकारी महोदय जी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी को प्रस्तुत की जा रही है

ISA समन्वयक द्वारा बताया गया की सभी जनपद मे आवंटित ग्रामपंचायत व उनमे समलित राजस्व गांव राज्य पेय जल स्वच्छता मिशन से चयनित ISA एजेंसी को अवटन की गई है जिसमे जनजागरूकता कार्य किया जा रहा है साथ vwsc का गठन अकाउंट ओपन विलेज़ एक्शन प्लान संसाधन मानचित्र व जल शुल्क संग्रह व महिलाओ को पानी की जाँच करने प्रशिक्षण घर घर दिया जा रहा है साथ योजना के लाभार्थियों को मार्गदर्शीका बुक भी ISA के माध्यम से घर घर पहुंचाई जा रही है ISA से संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है

जिसकी मासिक साप्ताहिक प्रगति आख्या अधिकारियो को प्रस्तुत की जाती है जिसकी मंत्री जी ने सराहना की मोके पे उपस्थित जल जाँच महिलाओ से कराई गई जिससे मंत्री जी ने महिलाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए सरकार की पहल बताई व 13 कुशल कारीगरो को गांव मे मिले रोजगार के लिए सरकार को को गरीबो का मसीहा बताया जल जीवन मिशन योजना से सभी परिवारों को शुद्ध पानी हमेसा मिले व भविष्य मे जल की कमी न हो इससे जल की बचत करें फिर कैम्पस मे वृक्षा रोपण किया व समस्त डी पी एम यू के कर्मचारी व जल निगम के कर्मचारी NCC लिमिटेड के समस्त कर्मचारी ISA एजेंसी राजस्थान ह्यूमन केयर फाउंडेशन IEC कम्पनी बिंग्स के समस्त कर्मचारी के साथ ग्रुप फोटो खिचवाया व लगन से जल जीवन मिशन का कार्य करते हुए समस्त कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया |