बिजली विभाग में शिविर लगाकर वसूला 2लाख 50हजार का राजस्व

125

वेद प्रकाश नायक

महोबा-बिजली विभाग की पहले आओ ज्यादा पाव ओटीएस योजना के अंतर्गत सिविर लगाकर 2लाख 50हजार रु राजस्व की वसूली करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को डोर टू डोर जागरूक किया गया इसी के साथ बड़े बकायदाओं को शीघ्र बिल जमा करने अन्यथा की स्थिति में कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई पनवाड़ी ब्लाक क्षेत्र के तुर्रा मुहार गांव के पंचायत भवन में एस डी ओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता ईश्वर सिंह यादव के नेतृत्व में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें विभाग द्वारा चलाई जा रही पहले आओ ज्यादा पाव ओटीएस योजना के विषय में उपभोक्ताओं को डोर टू डोर जागरूक किया गया|

अवर अभियंता ईश्वर चंद के द्वारा बताया गया कि शिविर में 30 उपभोक्ताओं के ओटीएस किए गए इसी के साथ 13 बिलों को संशोधित किया गया एवं 2लाख 50हजार राजस्व की वसूली की गई बड़े बकायादार उपभोक्ताओं को योजना के विषय में जानकारी देते हुए उनसे बातचीत कर शीघ्र बिल जमा करने की चेतावनी दी एवं 50 कनेक्शन काटे गए शिविर हजरत, शोभित कुमार, जीतेन्द्र, सुनील, कपिल सहित अन्य विभागीय स्टाफ मौजूद रहा