एसडीम ने हरचंदपुर तथा भेड़ी खुर्द ग्रामो की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया जिम्मेदारों को एसडीएम ने जरुरी निर्देश दिए

85

संवाददाता पवन शर्मा

कदौरा जालौन

मंगलवार को पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कदौरा बिकास खंड के ग्रामों हरचंदपुर तथा भेड़ी खुर्द स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये ।
दोपहर को कदौरा ब्लांक के ग्राम हरचंदपुर स्थिति गौशाला पहुंचने पर एसडीएम हेमंत पटेल ने गायों की गणना की तथा रजिस्टर से मिलान भी किया ।उपजिलाधिकारी ने भूसे के स्टाक का निरीक्षण किया तथा पानी तथा छाया की व्यवस्था को भी देखा। ठंड से बचाव करने के लिए जरूरी उपाय तथा इंतजाम बनाये रखने पर जोर दिया।‌

उपजिलाअधिकारी ने मौके में मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों को हिदायत दी है कि गौशाला के परिसर में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की जाए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा भेड़ी खुर्द स्थित गौशाला में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी का मौसम बढ़ गया है इसलिए ठंडक से बचाव करने के गौशाला में पुख्ता इंतजाम किए जायें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए।