खनन माफियाओं के हौसले बुलंद दिनदहाड़े रोड पर फर्राटा भर्ती मिट्टी से भरी ट्रालियां तहसील प्रशासन मौन

75

आर्य चेतना न्यूज़ ब्यूरो तारिक

(पीलीभीत) जितनी सरकार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है उतने ही बेधड़क हों कर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला अमरिया तहसील में सामने आया है खनन माफियाओं के द्वारा ट्रालियों में भर कर मिट्टी तहसील प्रशासन के नाक के नीचे से निकाली जा रही है लेकिन यह पूछने बाला कोई नहीं है कि यह खनन वैध है या अवैध यदि खनन बैध है तो मिट्टी को ढक कर लें जाना चाहिए ताकि उस मिट्टी से उड़ने बाली गर्द से लोगों को परेशानी से बचाव हो सके लेकिन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं और बेधड़क बाताबरण को प्रदूषित कर रहे हैं इस मिट्टी के हबा में उड़ने से राहगीरों को एलर्जी ,सांस लेने में दिक्कत और कयी प्रकार की बिमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है और बरसात के मौसम में इन ट्रालियों से गिरने बाली मिट्टी से रोड पर फिसलन हों जाती है जिससे अनचाही दुर्घटना भी होती है लेकिन तहसील प्रशासन का ध्यान तब होगा जब कोई दुर्घटना हो जायेगी