विकास कार्यों से वंचित गांव टरवाड़ा ग्रामीण परेशान

89

संवाददाता -तेज नारायण गुप्ता

जनपद कानपुर नगर घाटमपुर – एक तरफ जहां वर्तमान सरकार नई नई योजनाएं लाकर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कराने में लगी हुई है और सरकार की विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम भी लगभग सभी ग्राम पंचायत स्तर में हो रहे हैं जिसमें तहसील और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी पहुंचकर सरकार भी योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं और ग्रामीणों को जागरूक कर उनके अधिकारों को समझा रहे हैं विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान सहित मौजूद अधिकारियो से कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं सरकार का कहना है कि धरातल में पहुंच रही है और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है धरातल में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का कितना लाभ आम जनता तक कितना पहुंच रहा यह तो आम जनता ही बता सकती है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को मुंह चिढ़ाता हुआ एक मामला ग्राम पंचायत स्योढारी के मजरे टरवारा से सामने आया जहां विकास कार्य शून्य और योजनाओं का लाभ पहुंचा ही नहीं।

वी ओ ग्राम पंचायत स्योढारी के मजरे के लोगों ने बताया कि उसको न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है और न ही किसी तरह का विकास कार्य नजर हुआ वह लोग गंदगी भरे रास्ते और बजबजाती हुई नालियों के बीच रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। जो व्यक्ति वास्तव में किसी भी योजना का पात्र हैं उसको योजनाओं का लाभ मिल ही नहीं रहा है। गांव में बिजली, पानी, सड़क, नाली, खड़ंजा, जटिल समस्याए भरी पड़ी हैं और ग्राम पंचायत एक ओर ध्यान नहीं दे रही है जलभराव के कारण यहां पर कई बीमारियों का डेरा बना रहता है यदि कोई भी महामारी आती है तो वह गांव सर्वप्रथम शिकार होगा। ग्रामीणों ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर कई आरोप भी लगाए हैं। हालाकि सवालिया निशान यहां पर यह खड़ा होता है कि आखिर क्या ऐसी वजह है जो यह गांव विकास कार्य से वंचित हैं आलाधिकारियों को जांच कर गांव में जो समस्याएं हैं उनसे ग्रामीणों को निजात दिलानी चाहिए।