भानपुर तहसील के लेखपाल का अजब -गजब कारनामा बना जिले मे चर्चा का विषय

69

बस्ती। भानपुर तहसील के राजस्व गांव मझारी प्रथम के डीह गोबरहिया मे स्थित दुर्गा मंदिर व काली स्थान परिसर मे हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए राजस्व लेखपाल अरविंद पाल राष्ट्रीयता वादी किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष भानपुर कान्तीलाल चौधरी द्वारा प्रार्थना-पत्र श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय भानपुर को दिलवाकर दिनांक-30/10/2023 को अतिक्रमण हटवाने का आदेश करवाकर पैमाइश कर सीमांकन करके अतिक्रमण को हटाने को कहा। अतिक्रमण कर्ता को साजिश मे लेकर टाल-मटोल करता रहा। दूसरी तरफ शिकायत कर्ता गण से पुन:पुलिस बल केसाथ दिनांक-23/12/2023को थाना दिवस मे स्वंय उपस्थित होकर NT महोदय द्वारा शीघ्र अतिक्रमण हटाने के हुए आदेश को लेकर कहा कि कल चलकर अतिक्रमण हटवा देगे। अतिक्रमण कर्ता को बुलाकर मोटी रकम लेकर स्वंय न जाकर शिकायत कर्ता को पुलिस लेकर आने को कहकर टालता रहा।

शिकायत कर्ता द्वारा दिनांक-27/12/2023 को फिर से अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश करवाकर लेखपाल अरविंद पाल अतिक्रमणकारी को गलत प्रभाव मे लेकर राजस्व निरीक्षक श्री विष्णू सिंह जो कि भानपुर के ही मूल निवासी है जिनकी सरकार मे अच्छी पकड़ है, अपने आप को हमेशा सर्वोच्च अधिकारी व जमींदार का रूतबा दिखाने वाले जो कि पूर्व मे रजिष्टार रह चुके है जिनके कार्य शैली की चर्चा पूरे जनपद मे वर्षो से है के पूर्ण सह पर उक्त लेखपाल अरविंद पाल पुलिस बल के साथ खाली करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से टालता रहा।

तहसील अध्यक्ष भानपुर कान्तीलाल चौधरी संगठन की बैठक कर जिलाध्यक्ष डॉ0दयाराम वर्मा के नेतृत्व मे अपने पदाधिकारीगण केसाथ उपजिलाधिकारी महोदय भानपुर को दि0-01/01/2024 को माग-पत्र देते हुए अनिश्चितकालीन धरना देने पर अतिक्रमण मुक्त के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया। जिसकी खबरे कयी न्यूज चैनल से वायरल होने के कारण एकाएक उक्त दबंग लेखपाल अरविंद पाल राजस्व निरीक्षक श्री विष्णू सिह के साथ पुलिस बल की मौजूदगी मे गांव मे पहुँच कर उग्रता के साथ दि0-05/01/2024को तहसील अध्यक्ष कांतिलाल चौधरी को बताया कि हम आ गये है।

आनन-फानन मे अतिक्रमण हटवाने के वजाय पुन:पैमाइश कर कान्तीलाल चौधरी के पुस्तैनी भूमिधरी खेत-जमीन मे जानबूझकर बंजर भूमि चिन्हित कर खाली कराने पर आमादा होगये । जिसकी शिकायती प्रार्थना-पत्र पर संपूर्ण समाधान दिवस मे दि0-06/01/2024 को राजस्व निरीक्षक विष्णू सिंह के कहने पर एस0डी0एम0 भानपुर ने किसान संगठन राष्ट्रीयतावादी के तहसील अध्यक्ष भानपुर कान्तीलाल चौधरी को पुलिस कस्टडी मे भेजने का आदेश देकर गरीब मजदूर किसानो को अपने अधिकार की मांग पर विराम लगाने हेतु विवश किया गया। जिसके सम्बन्ध मे उक्त संगठन के जिलाध्यक्ष बस्ती डॉ0दयाराम वर्मा ने कहा कि भानपुर तहसील-प्रशासन की कार्य-शैली गरीब मजदूर किसानो के न्याय हित मे नही है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारीगण से करके शीघ्र ही संगठन विचार-विमर्श कर भानपुर तहसील प्रशासन के कार्यशैली के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भानपुर तहसील प्रशासन की होगी।