स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के युवाओं ने किया गोष्ठी का आयोजन

111

बस्ती-जिले में जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर बस्ती शहर के अंतर्गत एंबीशन लाइब्रेरी में युवा संवाद स्थापित कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में ट्रस्ट के मुख्य संस्थापक ई. अंशुल पटेल ने बताया कि इस दिवस को मनाए जाने का मूल उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों के महत्व को जमीनी स्तर पर लाकर जन-जन तक पहुंचाया जाना है।
उन्होंने कहा भारत सरकार ने वर्ष 1984 में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय युवा दिवस की घोषणा की थी, और सन 1985 से यह पूरे देश में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा हम लोग जयंती के पूर्व से ही जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एएसपी तथा पत्रकार बंधुओ और सभी लोगों से मिलकर विवेकानंद जी का चित्र भेंट का ट्रस्ट के उद्देश्यों से अवगत कराते हैं। कार्यक्रम में सुधीर यादव ने कहा कि अगर एक सफल जीवन की कामना है तो युवाओं को आगे आकर स्वामी जी के विचारों को दैनिक जीवन में अमल में लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान संतोष चौधरी मनीष श्रीवास्तव विकास चौधरी दूधनाथ पटेल समेत तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।