प्रयागराज जनपद के अंतर्गत आने वाले हंडिया तहसील के वारी गांव में नव युवक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

57

आर्यचेतना न्यूज़ संवाददाता राजेश शुक्ला हंडिया प्रयागराज

हंडिया प्रयागराज

पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम वारी फूलपुर मार्ग में खेला गया आपको बता दे की आज सोमवार के दिन राज ऑटो गैरेज और बी सी सी क्रिकेट क्लब बेला के बीज खेला गया आज राज ऑटो गैरेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 127 रन का स्कोर दिया वहीं बी सी सी , क्रिकेट क्लब बेला खास ने 5 ओवर 3 बाल में 127 बनाकर शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आए हुए स्पेक्टर थाना सरय ममरेज प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए क्योंकि खेल से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है और आपसी सौहार्द और भाईचारा भी बढ़ता है। वही टूर्नामेंट में सोमवार को राज ऑटो गैरेज सेमी डुपर फाइनल में जीत कर कर पहले से पहुंची थी और आज डूपर फाइनल में बी सी सी और दयालपुर के बीच खेला गया

जिसमें बीसी क्रिकेट क्लब बेला खास जीतकर फाइनल में पहुंची और राज ऑटो गैरेज और बी सी सी क्रिकेट क्लब बेला खास के बीच ट्रांस जीत कर राज ऑटो गैरेज पहले बल्लेबाजी करते हुए राज ऑटो गैरेज ने निर्धारित 12 ओवर में 127 रन का लक्ष्य दिया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी। की बी सी सी क्रिकेट क्लब बेला खास के अंकुर यादव ने 17 बाल में 68 रन बनाकर जीत हासिल की वही धाकड़ बल्लेबाज बी सी सी क्रिकेट क्लब बेला खास के अंकुर यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया वही टूर्नामेंट में मुख्य रूप से राजेश मौर्य उर्फ नेता अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ गॉड उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान कोसा अध्यक्ष सुनील मौर्य संरक्षक राजेश मौर्य व्यवस्थापक मुकेश कुमार मौर्या सहित कमेटी के अन्य सदस्य एवम हजारों की संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे और टूर्नामेंट का आनंद उठाया।