अनुराग मिश्रा 

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मिश्रित में चोरी की पुरानी मोटर साइकिलों को कबाड़ी खरीद कर उसमें लकड़ी की बाडी फिट करके बिना किसी परमीशन के तीन पहिया भार वाहन आटो रिक्शा बनाकर सड़कों पर ताबड़ तोड़ फर्राटे भरते घूम रहे है। जब कि इन पुरानी मोटरसाइकिलों की रजिस्टेशन अवधि समाप्त हो चुकी है। कोई बीमा, रोड टैक्स आदि जमा नही है। इनके कागज किसी दूसरे के नाम है और कबाड़खाने से खरीद कर चला कोई दूसरे लोग रहे है। यह मोटर साइकिलें मिश्रित के कबाड़ी दुकान संचालक स्वयं बना रहे है।

यह मोटर साइकिल आटो चालक सड़कों पर दुर्घटना करके वहीं छोड़ कर भाग जाते है। कार्यवाही किसी और के नाम होती है। जिनके नाम परिवहन विभाग में मोटर साइकिलें पंजीकृत है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस कार्य में सबसे जादा चोरी की मोटर साइकिलें प्रयोग की जा रही है।

लेकिन स्थानीय पुलिस और परिवहन विभाग इन लोगों पर कोई जांच कार्यवाही नही करता है। जिससे कस्बा मिश्रित मे बिना डी एल, बीमा, रोड टैक्स आदि जमा किए सैकड़ो अवैध मोटर साइकिल आटो फर्राटे भर रहे है। जिसकी तरफ प्रदेश शासन व जिला प्रशासन को शीघ्र कार्यवाही करने की आवश्यकता है।