धनंजय तिवारी

बांदा लगातार चल रही छापामार कार्यवाही में आज दिनांक 10 मई को सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता और पूर्ति निरीक्षक की अगुवाई में टीम ने पेट्रोल पंपों में अचानक मारा छापा पेट्रोल पंप व्यवसायियों में मचा हड़कंप आपको बता दें कि लगातार चल रही छापेमारी कार्यवाही में आज केशव नाथ गुप्ता जिला पूर्ति निरीक्षक अपने दल बल के साथ नरैनी रोड स्थित हनुमान फिलिंग स्टेशन में छापेमारी कार्यवाही जारी की गई जिसमें से पेट्रोल डीजल की माप की गई और मशीनों की जांच की गई और रजिस्टर समेत सभी जांचे की गई लेकिन वहां सभी कुछ ठीक-ठाक पाया गया और सही मात्रा माप की पाई गई और कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

इसके बाद फिर लगातार दूसरे पेट्रोल पंपों में भी धावा मारा गया जो कि नरैनी रोड स्थित के सी नाइटी इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप में भी टीम ने आनन-फानन में डेरा डाला वहा भी सभी चीजों की माप मात्रा मशीन चेकिंग सैंपल चेकिंग और रजिस्टर आदि हवा और सभी प्रकार की चेकिंग की गई जिसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई उसके बाद तुरंत आनन फानन में चिल्ला रोड मवई बाईपास स्थित एचपी पेट्रोल पंप में भी टीम ने घेराव किया वहां भी सारी प्रक्रियाएं की गई।

लेकिन किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई पूर्ति निरीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और हम यह कार्यवाही लगातार करते रहेंगे कहीं जनता के साथ किसी भी प्रकार का छलावा चैटिंग ना किया जाय अगर दोषी कोई पाया गया उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी चाहे ईंधन हो या खाद्य पदार्थ हो या स्वास्थ्य संबंधी चीजों में लापरवाही और मिलावट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।