आखिरी मंगलवार पर जगह जगह हुआ विशाल भंडारों का आयोजन

284

मिश्रित/सीतापुर:- ज्येष्ठ माह के आज आखिरी मंगलवार को सुबह से ही समूचे तहसील क्षेत्र में संकटमोचक बजरंगबली की धूम मची रही। शहर से लेकर देहात तक लोग हनुमान भक्ती में सराबोर दिखाई दिए । सुबह से ही मंदिरों में हनुमान भक्तो की भीड़ बनी रही। लोग विधि विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना करते नजर आए । जगह जगह शीतल सर्बत व भंडारों का आयोजन करके प्रसाद बितरित किया गया।

पावर हाउस के पास ठाकुर रघुराज सिंह व्दारा सीतल सर्बत का प्रसाद बितरित किया गया। प्रधान मंत्री औषधि केन्द्र के सामने भाजपा कार्यकर्ता ईशू शुक्ला द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। कस्बा मिश्रित के नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्षा सरला देवी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव द्वारा नगर पालिका गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन करके प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित भंडारे में सी ओ शुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह सामिल रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य अधीक्षक डा.आशीष सिंह व चिकित्सक स्टाफ द्वारा सीतल सर्बत एवं विशाल भंडारे का आयोजन करके प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित भंडारे में उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव,सीओ शुशील कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह सामिल रहे। तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बड़ा हनुमान मंदिर,नहर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर,गुप्फा पुरवा में स्थित प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर,ग्राम जसरथपुर के वैष्णों धाम आश्रम में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर आदि पर हनुमान भक्तों की भीड़ लगी रही। लोग विधि विधान से पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरित करते रहे ।