शराब पीकर लाइनमैन राजेन्द्र कोल लोगों को एससी एसटी एक्ट में फंसा देने की देते है धमकी। 

रवि सिंह

प्रयागराज तहसील कोरांव व विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोखर फीडर के उपभोक्ता अनेकों बार जेई राजेश यादव और उनके खासमखास प्यादे लाइनमैन राजेन्द्र कोल को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं लोग। लेकिन आज तक एसडीओ कोरांव द्वारा इन दोनों दलालों के ऊपर कार्यवाही ना की गई। क्षेत्र के लोगों ने संवाददाता से खास बातचीत करते हुए बताया कि थोड़ी बहुत कमी होने पर जब लाइनमैन राजेन्द्र कोल के पास फोन किया जाता है।

तो लाइनमैन राजेन्द्र कोल कहता है कि पहले दो हजार रुपए इकट्ठा करो फिर लाईट जोड़ेंगे और अगर इसकी शिक़ायत के लिए जेई राजेश यादव के पास फोन किया जाता है तो जेई राजेश यादव कहते हैं की वो लाइनमैन है कुछ खर्चा-बर्चा देकर अपना काम करवा ले यह कहकर तुरंत फोन काट देते हैं और ग्रामीणों द्वारा बार बार फोन करने पर जेई राजेश यादव धमकी देने लगते हैं।

लोगों का कहना है कि बड़ोखर फीडर में ये दोनों लाईन मैन और जेई सिर्फ और सिर्फ रिश्वतखोरी का अड्डा बना लिये है। लोगों का कहना है कि ऐसे लाइनमैन और जेई को तत्काल प्रभाव से बड़ोखर फीडर पर से हटा देना चाहिए लेकिन अभी तक हटाया नहीं गया।