मंदिर से खींची गई महिला की सोने की चैन।

अभिनव त्रिवेदी
लहरपुर(सीतापुर) – जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सावन माह में सभी भक्तों व कांवरियों चाक-चौबंद व्यवस्था की कसीदे पढ़ते नजर आते हैं और सख्त प्रशासन और पुलिस के सख्त पहरे की प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं तो वहीं दूसरी ओर लहरपुर पुलिस प्रशासन बिल्कुल लाचार नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार शाहपुर की निवासिनी रीना राय ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि उनकी सोने की चैन जिसकी कीमत लगभग 60 हजार के ऊपर थी वही जंगलीनाथ मंदिर मे एक महिला खींचकर चैन खींचकर निकाल ली गयी।

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि जब लहरपुर पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा है जिसका दावा लहरपुर पुलिस करते नहीं थकती हैं वह आज झूठा साबित होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि महिला चोर ने पुलिस पहरे के बीच चोरी करके सभी दावों को फेल कर झूंठे पुलिंदो को उजागर कर दिया। जब इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह का नंबर लगाकर पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन काट दिया।