हरीश

जिला हाथरस सासनी क्षेत्र के पराग डेरी में ठीक से दाना पानी नहीं मिलने से सात पशुओं की चली गई जान आपको बता दे की आगरा से अलीगढ़ राजमार्ग पर पराग डेरी में गोशाला खुलवाई गई थी जिसमे गोवंश की देख भाल के लिए थी आपको जानकर हैरानी होगी की गोशाला में पशु भूखे प्यासे तड़प कर मर रहे है दूसरे जानवर उन्हें अपना निवाला बना रहे है गोवंश की संख्या तेजी से घट रही है।

आपको बता दे की गोशाला में 1500 पशु थे लेकिन अब करीब 700 के करीब ही पशु बचे है। कुछ समय तो गोशाला का संचालन ठीक चला परंतु उसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी गोशाला के हालात बद से बेकार हो रहे है प्रशासन गोशाला की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है पशु भूख से तड़प कर मर रहे है यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है पशुओं का दाना पानी और रखरखाव करना भूल गया यहां पशुओं के लिए पीने के लिए पानी और खाने के लिए चारा नहीं है।

आपको बता दें कि 19 तारीख दिन शुक्रवार को भूख से तड़प कर 7 पशुओं की मौत हो गई जिन्हें बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया इससे पहले भी कहीं मौत हुई है गौशाला में मीडिया का आना प्रतिबंध लगा दिया गया है।