विकासखंड मिश्रित के मीटिंग हाल में क्षेत्र पंचायत बैठक का किया गया आयोजन

460

ज्ञानेंद्र मौर्य

मिश्रित/सीतापुर – विकासखंड मिश्रित के मीटिंग हाल में आज ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत व विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भाग लिया। ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व खंडविकास अधिकारी विकास कुमार सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।और आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने पत्रकारों व सभी ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

आयोजित बैठक में सांसद अशोक कुमार रावत ने केन्द्र सरकार व्दारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओ की सभी को जानकारी दी। तथा आम जनता तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का आवाहन किया । विधायक रामकृष्ण भार्गव ने प्रदेश के मुख्य मंत्री व्दारा ग्रामीण क्षेत्रो के सम्पूर्ण विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकास डाला । तथा समांज के आखिरी ब्यक्ति तक योजनाओं लाभ पहुंचाने का आवाहन किया आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत के विकास संबंधी प्रस्तावों पर बिस्त्रत चर्चा की गई। कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव मांगे गए हैं उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश शासन की मंशानुरूप विकास कराने की बात कही।

उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तब तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी । खंडविकास अधिकारी ने कहा बैठक में जो भी प्रस्ताव प्राप्त हुए है। ब्लाक से कमेटी गठित करके सभी विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। आयोजित बैठक में विकासखंड मिश्रित की सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र ने किया। इस अवसर पर ज्वाइंट वीडिओ एसपीसिंह, एडिओ समांज कल्याण अमिताभ वर्मा,एडिओ आईएसबी हरीश कुमार,एपिओ मनरेगा प्रवीण सिंह,एडिओ पंचायत ओमेन्द्र पाल सिंह,पंचायत सचिव अमित चतुर्वेदी,धीरेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार,खंडशिक्षाधिकारी,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा,तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्र पवन,प्रधान राजन मिश्रा,रामकिशोर वर्मा,रामपाल,सर्वेश मिश्रा,मोनू कुमार , कन्हैयालाल आदि उपस्थित रहे।