लहरपुर : पुलिसिया भाषा में डरा धमकाकर 3.50 लाख की लूट को बनाया 95 हजार की लूट

267

पुलिस द्वारा पीड़ित से डरा धमकाकर 95 हजार रु.की तहरीर ली गयी।

पुलिसिया सिस्टम कटघरे में।

ओंकार वर्मा

लहरपुर कोतवाल राजीव सिंह एक ओर जहां गैर जिम्मेदार कोतवाल है और मूल पुलिसिंग के प्रति अनिभिज्ञ व लाचार है बीते दिन मेरी ग्राम सभा के गनेशपुर निवासी व इंडियन बैंक के बी.सी. संचालक विजय कुमार पुत्र कन्हैया लाल को दिन दहाड़े जिस तरह बदमाशों ने रोककर 3.50 लाख रुपये की लूट की और उसके बाद इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने पीड़ित को डरा धमकाकर जो पुलिसिया भाषा मे बात की और पीड़ित से डरा धमकाकर 95 हजार रु.की तहरीर ली गयी वो पूरे पुलिसिया सिस्टम को कटघरे में लाकर खड़ा करता है

यह उदगार गनेशपुर नेवादा के मूल निवासी व सोशल वर्कर विधिक सलाहकार प्रबंधक अर्श एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी इ.नुसरत अली ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कही है पत्र में नुसरत अली ने कहा है कि गणेशपुर निवासी विजय कुमार गनेशपुर के सम्मानित व सम्पन्न परिवार के सदस्य है उनके पिता कन्हैया लाल की प्रतिष्ठित व सम्पन्न परिवार में गिनती होती है।

इंडियन बैंक की बी.सी. चलाने वाला व्यक्ति डेढ़ से दो लाख रुपये रखकर अपने बी०सी० पॉइंट से घर आता जाता तो है ही पर एक दिन पूर्व उसने 1 लाख रुपए उसने इंडियन बैंक से निकाले थे इसकी पुष्टि शाखा प्रबंधक ने की इसी को आधार मानकर कोतवाल राजीव सिंह ने 95 हजार रुपए की तहरीर देने का दबाव पीड़ित पर बनाने लगे इं.नुसरत अली का आरोप है

कि मौके पर पहुँची क्राइम ब्रांच के लोगो ने भी कोतवाल के कहने पर लूट के शिकार विजय कुमार को डराया धमकाया नुसरत अली का आरोप है कि कोतवाल राजीव सिंह पीड़ित से बार बार ये पूछते रहे कि 1 लाख रुपए तो तुमने बैंक से निकाले थे अन्य रुपए तुम कहा से लाए नुसरत का कहना है कि आज के दौर में ये आम बात है कि सम्पन्न परिवार का व्यक्ति लखनऊ, सीतापुर आवागमन के दौरान लाख, दो लाख तो अपने पास रखता ही है सामाजिक कार्यकर्ता नुसरत अली ने भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है।

कि कुल प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी कोतवाल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए,पुलिस महानिदेशक भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि 24 सितम्बर को कस्बे के बीचों बीच मोहल्ला चिक्कीटोला निवासी खालिद की माँ से उनके चाकू की नोक पर सोने के गहने लूट लिए मामला सुर्खियों में आया तो मामला दर्ज हो गया पर कोतवाल राजीव सिंह अभी तक घटना का खुलासा नही कर पाए नुसरत अली ने पत्र में लिखा है कि 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे एक सर्राफा व्यवसायी के साथ 2 बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से 17 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए दिन दहाड़े हुई इस घटना से दहशत फैल गयी थी।

मामला सुर्खियों में आने से कोतवाल को मामला पंजीकृत करना पड़ा पर 1 माह से अधिक का समय बीत जाने पर भी कोतवाल घटना का खुलासा नही कर पाए है पर कोतवाल की कुर्सी सलामत है पुलिस के आलाधिकारी को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि लहरपुर कोतवाल राजीव सिंह अवैध कारोबारियों, अपराधियों, लकड़ी माफियाओं से घिरे हुए है और पीड़ित के साथ न्याय और मानवीय संवेदनाए कोतवाली परिसर में नग्न है।