मिश्रिख-सीतापुर / फाल्गुन की प्रतिपदा तिथि से शुरू हुई यहां की चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला जनपद और गैर जनपद के दस बाहरी पड़ावों का भ्रमण तथा रैन बसेरा करता हुआ कल महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि मिश्रिख तीर्थ आ जाएगा। परंपरागत रूप से मेलाध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा तहसील मुख्यालय के सामने स्थित मेला द्वार का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर महर्षि दधीचि मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस मेले का उद्घाटन कराया। गाजे-बाजे ढोल नंगाडो के बीच विशाल आतिशबाजी के साथ धूम-धड़ाके से यह मेला उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी अनुज कुमार और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान अपने लाव लश्कर के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय गए।

जहां क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव,एमएलसी पवन कुमार सिंह,सांसद अशोक रावत के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,ब्लाक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पांडेय,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोदलामाऊ मुनीन्द्र अवस्थी मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी,सीओ सुशील कुमार यादव,प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा आदि लोग उपस्थित रहे ।