एकल अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक सत्संग समिति का आयोजन

200

राजेंद्र प्रसाद
सिरसिया श्रावस्ती से जिनमें ग्राम के ग्रामवासी व काली माता मंदिर के नव युवक सेवक समिति व एकल विद्यालय के संच प्रमुख सत्रोहन प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर किए गए कार्यक्रम में आए एकल अभियान के एकल रथ योजना प्रमुख पवन कुमार व रथ प्रमुख बाबूलाल तिवारी जी व रथ सारथी इंद्रेश कुमार यादव जी के द्वारा दूर देश से एकल अभियान के विषय में व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु एकल अभियान द्वारा चलाए गए योजनाओं के अधीन क्षेत्र के अंजान व अशिक्षित व्यक्तियों में धर्म निष्ठा के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए गए।

कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति जागरूक करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य माना है और व्यक्तियों में सद्भावना का महामंत्र जगाया है जिनमें भगवान रामचंद्र जी वाह माता सीता जीवा भ्राता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के झांकियों को व्यक्तियों के समीप अपने रथ में सीरियल के जरिए व्यक्तियों के सम्मुख दर्शाया है और सभी व्यक्तियों में सद्भावना का ज्ञान कराते हुए।

अशिक्षित व्यक्तियों को शिक्षा के बारे में जानकारी देकर उनके परिवार में सुख समृद्धि प्रदान किया है जिनमें सभी भक्तों ने शिक्षा के प्रति जानकारी लेकर भगवान रामचंद्र जी का गुणगान करते हुए एकल अभियान के आए महानुभाव को नवरात्रि के पावन पर्व के तरफ से हार्दिक बधाई दी है वह ग्राम के माता काली सेवा समिति को हार्दिक बधाई दी है।