आशीष निगम
हमीरपुर जनपद में थाना राठ पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर के द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री बात सामने आयी। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा तस्कर को असलहा बनाते हुए धर दबोचा पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी राठ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्बा राठ में नहर बाईपास से स्यावरी रोड पर पुराना जर्जर मुर्गी फार्म में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई।

जिसमें तीन लोग मौके पर नाजायज असलहा बनाते मौके पर समय 5.25 बजे पकड़े गए तथा तीन अभियुक्त गण बबूल की झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का मुख्य संचालक पप्पू उर्फ भागीरथ पुत्र मुन्ना ढीमर है। जिसके द्वारा हर तमंचा पर रू.2000 स्वयं लिया जाता है और अपने तमंचा बनाने वाले कारीगरों को उनके घर से 15-20 दिन के लिए बुलाता है।

जहां पर पप्पू को माल डिलीवरी करना होता है वहां पर पप्पू कारीगरों को दो-तीन दिन पहले बुलवा लेता है और वह अपने द्वारा स्थानों को चिन्हित कर वहीं पर सभी का खाना पानी नाश्ता व गुटका बीड़ी की व्यवस्था करता है इसके पूर्व पप्पू गरौठा झांसी क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से तमंचा बनवा कर डिलीवरी करता रहा है।

राठ क्षेत्र में डिमांड होने पर रोज स्थान बदल व समय बदलकर तमंचा बनवाता है इससे पहले यह लोग पनवाड़ी व कुछेछा क्षेत्र में नदी के किनारे पर तमंचा बनाए थे जिन्हें पप्पू ने कहीं पर डिलीवरी किया था वह जिसको डिलीवरी करता था वह पप्पू ही जानता है अक्सर पप्पू उर्फ भागीरथ इस काम के लिए सुनसान स्थान जंगल टेकरी आदि जगह चुनता है जहां पर जनता के लोगों का आना जाना नहीं होता है और वक्त पर भागने एवं छुपने का रास्ता सही हो पप्पू इन कारीगरों को एक तमंचा बनाने का 200 रू हर व्यक्ति को देता है।

इसी कार्य को करके मिलने वाले रुपए से यह लोग अपना एवं अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं पकड़ा गया अभियुक्त अमित राजपूत पुत्र पन्नालाल उर्फ भगवानदास निवासी ग्राम परा थाना राठ जनपद हमीरपुर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 620/22 धारा 379/411 भादंस मैं वांछित अभियुक्त है। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

१. धर्मराज और धम्मा पुत्र सकुरा विश्वकर्मा निवासी ग्राम टोला रावत थाना मझगवां जनपद हमीरपुर उम्र 52 वर्ष
२. चंनू उर्फ हरिचरन निवासी ग्राम रकरिया डेरा मजरा ग्राम रमोरा थाना गरौठा जनपद झांसी उम्र करीब 36 वर्ष
३. अमित राजपूत पुत्र पन्नालाल और भगवानदास निवासी ग्राम परा थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र करीब 20 वर्ष अन्य लोग भागने में सफल रहे हैं।

जिनमें भागीरथ उर्फ पप्पू पुत्र मुन्ना ढीमर निवासी ग्राम रकरिया डेरा मजरा ग्राम रमोला थाना गरौठा जनपद झांसी व चंद्रभान पुत्र किलकाई निवासी ग्राम दुरखुरु नई बस्ती थाना गरौठा जनपद झांसी व मुल्लू और मूलचंद लोहार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम चंडौत थाना जरिया जनपद हमीरपुर हाल पता ग्राम टोला रावत थाना राठ जनपद हमीरपुर शामिल हैं, वहीं इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर,एक आदत नाजायज अद्धि 12 बोर,एक आदत अर्ध निर्मित अद्धि 12 बोर,अन्य शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में राठ थाना
प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार,उ0नि0 राजेश कुमार,उ0नि0 शिवदान सिंह,हे0का0 हिमांशु प्रताप गौतम,हे0का0 महेंद्र सिंह राजपूत,का0 इखलाक हुसैन,का0 अमर बहादुर,का0 डेगराज सिंह,का0 जितेंद्र कुमार,का0 मनीष पाल,का0 अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।