35 उद्यमियों ने कसी कमर लगाएंगें कृषि उद्योग

115

कमरौली, अमेठी। औद्योगिक क्षेत्र के रोड नं-4 स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी एण्ड इण्टरप्रिन्योरषिप डेवलपमेंट में प्रषिक्षण का आयोजन 35 प्रतिभागियों हेतु किया गया। यह प्रषिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंषन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग सेें 45 दिवसीय एग्रीक्लिनिक और एग्रीबिजनेस सेन्टर का समापन ओमप्रकाश पाण्डेय वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, बडौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक जगदीशपुर व डा0 सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके कठौरा व इंजी0संजय सिंह, निदेशक सीटेड द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अप्रैल 2023 से 09 जून 2023 तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर राकेश शुुक्ला, नोडल अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बगैर विकास करना मुश्किल हैं। इं.संजय सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रषिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम से परिचित कराया व 45 दिवसीय प्रषिक्षण रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर धर्मेन्द्र, रोहित, उमेश, कौशलेन्द्र,रूद्र, अखिलेश, सौरभ, धर्मवीर, जोगेन्द्र, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद थे।