प्राचीन मंदिर गायत्री प्रज्ञाधाम के गुंबद पर ध्वज व मंगल कलश हुआ स्थापित

165

रिपोर्टर राम सहाय

सुलतानपुर कुड़वार बाजार स्थित प्राचीन मंदिर गायत्री प्रज्ञाधाम के गुंबद के शिखर पर शुक्रवार को कलश स्थापित किया गया। कलश स्थापना को लेकर भव्य कलशयात्रा भी निकाली गई। यहां पुजारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। कलश यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र मिश्र मौजूद रहे। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय बजरंग बली व जय गायत्री माता के जयकारे लगाते झूमते हुए बाजार में भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे।

जहां पर पुजारी द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना करवाया। उसके बाद कलश व ध्वज पताका को स्थापित कराया गया। इस दौरान लोगो ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर पूरे बाजार के लिए आस्था का केंद्र है, बाजार के सबसे पुराने मंदिर को भव्य रूप देने के लिए मंदिर का निर्माण किया गया, ताकि यहां के लोगों को पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। कलश स्थापना के बाद लोगो के बीच प्रज्ञा एकेडमी विद्यालय परिवार मंदिर कमेटी की ओर से शर्बत और प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर मुख्य यजमान दयाराम अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, प्रेमप्रकाश मोदनवाल, प्रिंसिपल एस. एन. उपाध्याय, ओमप्रकाश, नरेंद्र मौर्य, सरजू प्रसाद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, रेखा देवी, केशव अग्रहरि, रामदयाल, विकास, श्यामसुंदर मौर्य, सूरज तिवारी, सुनील सिंह, शिवपाल अग्रहरि, बृजेन्द्र तिवारी सहित महिलाएं व मंदिर कमेटी के लोग मौजूद रहे।